- युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को नहीं मिली विश्व कप टीम में जगह
- ओपनर बल्लेबाज शिकार धवन और पृथ्वी शॉ भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं
- आर अश्विन की T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में 4 साल बाद वापसी
- मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर शामिल
- सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ICC T20 World cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी. इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं.BCCI ने विराट कोहली की अगुवाई में 15 सदस्य भारतीय टीम का एलान बुधवार को कर दिया
टीम इस प्रकार है –
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.
BCCI ने आगामी ICC T20 World cup के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया है। धोनी के टीम के साथ जुड़ने से आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मदद मिलेगी। और साथी खिलाड़यों के हौसले बुलंद होंगे।