Delhi University के Admission portal पर 3.18 लाख से अधिक Registration,सबसे अधिक Delhi NCR से
Delhi University द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर 3.18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। Delhi University ने दो अगस्त को Graduation Courses के लिए Registration प्रक्रिया शुरू की थी और यह 31 अगस्त, 2021 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि Delhi University के Graduation Coursesमें Admission के लिए पहली कट ऑफ एक अक्तूबर को जारी की जा सकती है। पहली कट ऑफ के आधार पर Addmission चार अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है। बीते वर्षों की तरह इस साल भी विद्यार्थियों को दाखिले के लिए तीन दिन ही मिलेंगे।