यूपी में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए आज PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली को सम्बोधित करेंगी। प्रियंका गांधी इस रैली में लखीमपुर किसान हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी और मोदी जी से तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगी।
Priyanka Gandhi at Varanasi rally
प्रियंका गांधी की इस रैली में सभा स्थल पर बैनर-पोस्टर लगे हैं जिसमे लखीमपुर हिंसा के आरोपियों की गिरफ़्तारी और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ की बर्खास्तगी और तीनो कृषि कानूनों वापस लो के बैनर -पोस्टर लगे हैं। इस रैली को उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सम्बोधित करेंगी।
प्रियंका गांधी करीब 11.30 बजे काशी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। और यहां से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम में जाकर दर्शन-पूजन करेंगी, इसके बाद दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर वो लगभग 2 बजे पहुंचेंगी और किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगी