भारतीय शेयर मार्किट में आज सुबह से ही तेजी देखने को मिली। आज मार्किट क्लोजिंग पर सेंसेक्स 662.63 प्वाइंट उछलकर 57552.39 पर और निफ़्टी 201.15 प्वाइंट उछलकर 17132.20 पर पहुंच गया
share-market-2021
पिछले कई दिनों से शेयर मार्किट में लगातार तेजी बनी हुई है। आज जून तिमाही के आर्थिक वृद्धि के नतीजे आने हैं, जिसपर निवेशकों की नजर बनी हुई है.आज आईटी,एफएमसीजी और फार्मा शेयरों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। आज अडानी कंपनी के सभी शेयर में भी तेजी देखने को मिली।