आज दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई से मुलाक़ात की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि आज दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान के नेताओं से मुलाकात की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार मुलाकात तालिबान के अनुरोध पर दोहा स्थित भारतीय दूतावास पर हुई है। इस मुलाकात का मकसद अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और जल्द वापसी को लेकर बातचीत हुई। भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने इस बारे में भी तालिबान नेताओ से बात कि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन से भारत के ख़िलाफ़ कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं होने दिया जाए। इस पर तालिबान के प्रतिनिधि शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकज़ई ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का ख्याल रखा जाएगा।

तालिबान के प्रमुख नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई ने हाल ही में एक बयां दिया था और कहा था कि भारत इस इलाके का अहम देश है और हम भारत के साथ व्यापारिक,आर्थिक और राजनीतिक रिश्ते अच्छे चाहते है। ग़ौरतलब है कि स्टैनिकज़ई ही वे तालिबानी नेता हैं जिन्होंने काबुल और दिल्ली के अपने संपर्क सूत्र के ज़रिए फ़ोन कर भारत को ये संदेश भेजा था कि वो काबुल से अपने राजदूत को वापस न बुलाए।