दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार रात से शुरू बारिश का सिलसिला आज सुबह तक भी जारी है। रात से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव के चलते ड्यूटी पर जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।परन्तु इस बारिश से लोगो को गर्मी से खासी राहत भी मिली है। जलभराव के कारण जगह जगह पानी भर गया ह। जलभराव के कारण लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है ।
दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के अनुसार पिछले २४ घंटो में दिल्ली में 138.8मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है। इससे पहले अगस्त महीने में दिल्ली में इससे ज्यादा बारिश1961 में हुई थी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 02 अगस्त 1961 को 184 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
भारी बारिश के कारण सड़को पर जलभराव से ट्रैफिक की रफ़्तार पर भी ब्रेक लगा है। रक्षाबंधन की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक है मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है