उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव में बीजेपी विधायक उमेश मालिक के काफिले पर हुए पथराव के बाद से अब जाट राजनीति ओर गहराती जा रही है. हर रोज इस घटना में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. आज शामली में गठवाला खाप की एक पंचायत हुई,जिसमें यह फैसला लिया गया कि, आने वाली 5 सितंबर को गठवाला खाप भाकियू की किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और भारी संख्या में गठवाला खाप के लोग भी महापंचायत में शिरकत करेंगे।

कल गठवाला खाप की एक पंचायत शामली के गांव लाख में हुई। जिसमें भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत व पूर्व विधायक पंकज मलिक ने भी भाग लिया था। पंचायत में मौजूद सभी गठवाला खाप के लोगों ने एकमत होकर 5 तारीख में मुजफ्फरनगर में भाकियू की होने वाली किसान महापंचायत में हिस्सा लेने का समर्थन किया.जिसके बाद गठवाला खाप के बावड़ी के थानेदार श्याम सिंह ने घोषणा की कि वह 5 तारीख की महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा की हम अपने परिवार में आये हैं ,और 5 तारीख को होने वाली महापंचायत के बारे में अपने परिवार के लोगो से बात की है.और हमने संजीव बालियान से भी कहा है किवह इस मामले को निमटा ले और संजीव बालियान एक समझदार व्यक्ति है.उनको फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए.जनता सब जानती ह। वो सत्ता में बैठे हुए हैं, सत्ता में बैठ कर उनको इतना घमंड नहीं करना चाहिये।