अकाली दल बादल ने 2013 और 2017 में भी जीत दर्ज की थी वर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा हारे वोटो की गिनती जारी.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) की कुल 46 सीटों में से शिरोमणि अकाल दल बादल ने 34 सीटों पर बढ़त बना ली है। और अकाली दल 9 सीटों पर ही आगे हैं, शिरोमणि अकाली दल बादल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में तीसरी बार चुनाव जीतती नगर आ रही है। वर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा इस बार चुनाव हार गए है। मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बाग से इस बार चुनाव हार गए है।उनको शिरोमणि अकाली दल दिल्ली सरना के हरविंदर सिंह ने हराया है
दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से कराए जा रहे चुनाव में 3.42 लाख मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 39.95 फीसदी था और महिलाओं के लिए यह 34.95 फीसदी था।
ग्रेटर कैलाश सीट से जग आसार गुरु ओट (जागो) के प्रधान मनजीत सिंह जीके को 600 से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। नवीन शहादरा सीट से सरना दल के कुलवंत सिंह बाठ चुनाव हार गए हैं,जागो के दिल्ली प्रेसिडेंट चमन सिंह संतगढ़ भी चुनाव हर गए है उन्हें अकाली दल बादल की बीबी रंजीत कौर ने हराया। वही अकाली दल बादल के काउंसलर अमरजीत सिंह पप्पू ने इस बार अपनी चौथी बार जीत दर्ज की