देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोनावायरस के मरीज़ो की संख्या सिर्फ 27 है।
यहां संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 25,073 तक पहुंच गया है.दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
देश में भी कोरोना के नए केसों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है.